Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मानसी को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे रांगेय राघव सम्मान



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मवई शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौली में तैनात एक अध्यापिका को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा लेखन के लिए जनवरी माह में सम्मानित करेंगे जिसे लेकर मवई शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध कवियत्री और अध्यापिका डॉ. कुसुम मानसी द्विवेदी को युवा लेखन के लिए प्रतिष्ठापूर्ण डॉ. रांगेय राघव सम्मान के लिए नामित किया गया है 22 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे फैजाबाद में ओज के प्रतिनिधि कवि पं. खुशीराम द्विवेदी की पुत्री मानसी इससे पूर्व हिंदी एकेडमी दिल्ली से सम्मानित हो अपनी रचनाधर्मिता का लोहा मनवा चुकी हैं। मूलत: शिक्षिका मानसी भाषा और शिल्प के साथ कथ्य की गहनता के लिए जानी जाती हैं और अपनी पीढ़ी की महिला लेखिकाओं में अग्रणी होकर स्थापित हो रही हैं मात्र 32 वर्ष की मानसी की अब तक चार कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं इनमें से दो शिक्षा शास्त्र के अध्येताओं के लिए हैं और दो में मानसी के साहित्यिक सरोकारों का पूरी संभावना के साथ परिचय मिलता है इनकी रचनाओं में से एक दरकती दीवार की खूब सराहना हो चुकी हैं इस सम्मान की सूचना के बाद मवई शिक्षा क्षेत्र के अध्यापको में खुशी की लहर दौड़ गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे