Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रुदौली नगर के आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री को दिया शिकायती पत्र


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :नगर पालिका परिषद रुदौली मे लगभग 16स्थानों पर हाई मार्क्स लाइट लगाई जा रही है।लेकिन जहां पर लाइट लगाने के पूर्व जो स्थान चिन्हित किये गए थे उनके अलावा अन्य स्थानों पर लाइट लगा कर ईओ द्वारा धन का बन्दर बांट किया जा रहा है।जबकि अमानी गंज रोडपर लगभग 400मीटर के अंदर तीन और रौजागांव रोडपर 300 मीटर के अंदर हाई मार्क्स लाइट लगाई है।जबकि नगर पालिका परिषद के रेछ घाट रोड के बारा मासी पौशाला पर एक चौराहा है जो चार जनपदों को जोड़ता है जिस चौराहे से मां कामाख्या भवानी मंदिर,दरगाह सथिन शरीफ  जाने वाले श्रद्धलुओं  व राह गीरो को इसी चौराहा से होकर जाना पड़ता है और श्रद्धालु अक्सर इस पौशाला पर विश्राम भी करते है नगर के किनारे होने के कारण अक्सर लूटपात की घटनाएं भी होती हैं।जिससे इस पौशाला चौराहा पर हाई मार्क्स लाइट का लगना जरूरी है जबकि यह स्थान सुरक्षा की दृष्टि भी उपयुक्त स्थान है और यह स्थान चिंहित था जहां पोल लगाने के लिए गढ्ढा भी खोदा गया है फिर भी ईओ रुदौली द्दारा उक्त स्थान हाई मार्क्स लाइट की स्थापना नहीं की जा रही है।जो  आम जनता के साथ सीधा सौतेला व्यवहार है।ईओ रुदौली द्दारा लोगों के दबाव में अनुउपयोगी स्थानों पर लाइट लगाकर धन का दरुपयोग किया जा रहा है।जिसकी शिकायत नगर वासियों ने जिलालधिकारी फैज़ाबाद से जन सुनवाई पोर्टल पर की गई जिसकी सुनवाई न होने से आक्रोशित रुदौली नगर के शरफराज अहमद खान,दुर्गेशकुमार,सगीर अहमद,इमरानखान,विनोद ,दीनदयाल ,जाकिर ,वकील,विकास कौशल,रहीस अहमद,विवेक कुमार,सरवन कुमार,मो,फहीम आदि लोगों मुख्यमंत्री उतर प्रदेश सरकार, नगर विकास मंत्री,मंडलायुक्त फैज़ाबाद व उप जिलालधिकारी रुदौली को देकर बारा मासी पौशाला के चौराहे पर चिंहित हुए स्थान पर हाई मार्क्स लाइट लगवाने व अनुचित स्थानों पर लगाई गई लाइटों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे