Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधुत विभाग ने लगाया सौभाग्य कैम्प , इसमें इन्हें मिलेगा यह लाभ




अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सोहावल उपखंड गोडवा फीडर क्षेत्र महोली विधायिका गेस्ट हाऊस महोली मे विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य कैम्प लगाया गया ।कैम्प का शुभारंभ करते हुए विधायिका शोभा सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियां गरीबो मजबूर मजदूर किसानों के उत्थान के लिए हैं ।जिसको देखते हुए सरकार ने हर पात्रगृहस्थी के विद्युत की सुविधा देकर हर घर को रौशन करने के इस योजना को शुरू किया है ।इसयोजना में गरीबी रेखा मे आने से वंचित परिवार को भी महज 50रूपये की प्रति माह केदर से भुगतान दस माह तक कर इसका लाभ ले सकते है ।हर जरूरत मंदो की पूर्ति के लिए प्रत्येक गांव मे कैम्प लगाया जाऐगा ।अधिशाषी अभियंता डी के सोनकर ने बताया कि शासन द्वारा चलाई गई योजना मे वीपीएल कार्ड धारकों को मीटर केविल स्वीच बोर्ड एक बल्ब मुफ्त तथा एपीएल धारकों को दस मास तक 50रुपये की मासिक किश्त में सुविधा दी जाऐगी ।इस मौके पर खंड अधिशाषी अभियंता सूर्य प्रताप सिंह अवर अभियंता ज्ञान चंद भोलू सिंह सचिन रस्तोगी  सहयोगी कार्यदायी संस्था जकशन कम्पनी श्रवण कुमार सिंह अजय सिहं भाजपा सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता  बंटी तिवारी भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले पूर्व प्रधान काली प्रसाद विश्वकर्मा सतनाम सिंह रामकलप पांडेय पिंकू सिंह नानमून सिंह सहित दर्जनों पात्र कनेक्शन धारक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे