अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जिले के थाना मवई के गांव सुनबा के निकट गोमती तट पर स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम परिसर मे सहस्त्र यग्य सर्ब कल्याण हेतु आयोजित है यग्य का आयोजन मंदिर के मुख्य पुजारी वृजकिशोर मिश्र व अखंड ज्योति से जुडे सदस्यों द्वारा किया जा रहा है आज प्रातः दस बजे से कार्य क्रम का शुभारम्भ हुआ आरम्भ मे वैदिक रीत रिवाज के अनुसार विद्वान ब्राम्हणों ने मां कामाख्या का विधिवत पूजन करवाया उसके बाद यग्य स्थल की पूजा हुई तत पश्चात हजारों की स्ंख्या मे महिलाओं ,पुरुषों व बच्चों की टोली जल लेने हेतु कलश लेकर आदि गंगा गोमती की ओर रवाना हुई जहां पहुंचकर गंगा पूजन के बाद गंगा जल लेकर कलश यात्रा सुनबा गांव पहुंची यहां माता शीतला ,माता लाहोरी,व माता फूलमती की पूजा हुई तत पश्चात यात्रा पडोसी गांव बहबरा पहुंची जहां माता महाकाली का पूजन हुआ फिर पद यात्रा करते हुये कलश यात्रा यग्य स्थल करीब दो बजे पहुंची यग्य आरम्भ हो गया 22/12/2017 से दिन मे दो बजे से सांय पांच बजे तक 30/12/2017 तक संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम कथा ब्यास माताफेर तिवारी(निर्मोही जी) द्वारा होगा तथा पूर्णाहूति दिनांक 31/12/2017को एवं विशाल भंडारा 01/01/2018 सोमवार को होगा मां कामाख्या धाम परिसर मे सहस्त्र चंडी यग्य वर्षों से होता रहा है सोमवार को भंडारा होता है ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त जन प्रसाद ग्रहण कर सकें क्यों की यहां सोमवार को भारी मेला लगता है समस्त ब्वस्था मां कामाख्या देवी मेला मंदिर कमेटी सुनबा फैजाबाद द्वारा किया जाता है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ