अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के आरा मशीन के पास बने नाला में गिर जाने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजागंज की ओर से बालू लादकर आ रहा ट्रक संखिया UP 42 AT 7798 जैसे ही भेलसर चौराहा पर पप्पू आरा मशीन के पास सुबह भोर में साढ़े तीन बजे पहुंचा तभी सामने से आरहे एक ट्रक को साइड देने के चक्कर में एनएच द्दारा बनाये गए नाले में ठीक आरा मशीन के पास धंस गया जिससे आरा मशीन की तीन शेड व कुछ सामान को नुकसान पहुंचा आज शाम लगभग 3 बजे धंसे ट्रक को दो क्रेन की मदद से हटवाया गया जिससे राष्ट्रीय राज मार्ग के आरा मशीन साइड का भेलसर फैज़ाबाद मार्ग पर घण्टो आवागमन वाधित रहा। यदि घटना दिन में हुई होती तो कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिये की आरामशीन पर जहां दुर्घटना हुई उसी जगह पर फर्नीचर वगैरह का काम होता है और अति व्यस्त भेलसर फैज़ाबाद मार्ग है जिस पर काफी आवागमन रहता है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ