Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दहेज़ के लिए ससुराली जनों पर उत्पीड़न का आरोप


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद: रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भी महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नही ले रहा है ससुराली जनों के अत्याचार की शिकार  एक महिला ने रुदौली तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अपने ससुराली जनों पर तलाक देने व दहेज में रुपया व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे लोगो पर कार्यवाही करने व न्याय दिलाये जाने की मांग की है।
  रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गांव निवासिनी तबस्सुम  बानो पुत्री मोहम्मद हबीब ने तहसील दिवस रुदौली में एक शिकायती पत्र दिया है तबस्सुम ने  बताया कि मेरी शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व  जमालुद्दीन पुत्र यासीन निवासी दिवाली थाना पटरंगा के साथ मुस्लिम रीत रिवाज के साथ हुई थी और मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था।और अब मेरी सास पचास हजार रुपये और चार पहिया गाड़ी की मांग कर रही हैं और सउदी में रह रहे अपने लड़के से भी कह रही हैं कि तुम भी रुपया व चार पहिया गाड़ी मांगो । तबस्सुम ने बताया कि मेरे पति विदेश सऊदी अरब में नौकरी करते हैं और मुझे बराबर तलाक देने की धमकी देते हैं  और ससुराली जन भी कहते हैं कि हमारा लड़का जैसा कहेगा  हम वैसा ही करेंगे सास, ससुर भी मुझे छुड़ा देने की बराबर धमकी दे रहे हैं।जबकि ननद प्रार्थनी को जान से मरवा देने की धमकी दे रही है। और मेरी ससुराल वाले मुझे ससुराल में रहने भी नहीं दे रहे हैं और प्रताणित करते हैं और जेवर ,कपड़ा आदि लेकर रख लिया है और  मुझे घर में रहने भी नहीं देते है और फोन पर बराबर गाली दिया करते हैं।तीन साल से तबस्सुम अपने माता पिता के घर भेलसर में रह कर किसी तरह अपना जीवन निर्वहन कर रही है और काफी संकट के दौर से गुजर रही है।सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे