Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेलवे ओवर बृज का काम शुरु,फुटपाथ न बनाने से राहगीरों की दिक्कतों मे इजाफा


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।रुदौली रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है लोगो कि ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा  सभी को लगा कि चलो अब जल्द ही रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी मगर ये ख़ुशी बहुत देर तक क़ायम नहीं रह सकी क्योंकि कार्यदायी संस्था,स्थानीय अधिकारीयों एवं जन प्रतिनिधियों ने अपनी अदूरदर्शिता के कारण आवागमन बाधित न हो इसकी कोई व्यवस्था नहीं करवाई जबकि पहले फुटपाथ आवागमन के लिए बनाया जाता है जिससे लोगों की दिक़्क़ते कम होने के बजाये हद से ज़्यादा बढ़ गयी क्योंकि यह मार्ग रुदौली कि लाइफलाइन है और ये बंदी कितने दिन रहेगी इसका भी कुछ पता नहीं परेशानियों का अनुभव करने लिए हमने अपनी टीम के साथ भेलसर जाने का इरादा बनाया पता चला कि या तो लोहिया पुल का रास्ता पकड़िये या फिर नहर की पटरी से होते हुवे मंडी के बगल से निकलिये अब  चूंकि हम लोग स्थानीय हैं इसलिये इन रास्तों से परिचित है लेकिन जो लोग बाहर से आयेंगे या जायेंगे उनके लिये बड़ी समस्या तो इन रास्तों को जानना है। भेलसर से आटो रूदौली आने के लिये 15 रुपया भाड़ा ले रहे हैं जबकि पहले 8 रुपया पड़ता था लेकिन वह भी क्या करें क्योंकि उन्हें भी काफी घुमा के लाना पड़ रहा है और वह रास्ता भी बहुत सुरक्षित नहीं  बाहर हाल हम लोगों ने नहर की पटरी से आने का ईरादा बनाया और ज्योंहि पटरी पे पहुंचे सामने से ट्रक आते हुए दिखा जिसको पास देने के लिये एक आदमी को कार से उतर कर रास्ता दिखाना पड़ा और अभी ट्रक निकल भी नहीं पाया था कि गन्ना लदी हुई ट्राली दिखाई पड़ी जिसको निकालने के लिये काफी मेहनत करनी  पड़ी क्योंकि एक तरफ नहर तो  दुसरी तरफ गहरी खाई और कहीं कहीं रोड भी किनारों से कटी हुई है इसलिये अगर जल्द से जल्द ही मुख्य मार्ग के लिये बगल से कोई रास्ता नहीं बनाया गया तो किसी भी समय कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि किसान भाईयों की गन्ना लदी ट्रालियां, व्यापारी बंधुओं के ट्रक वगैरह,शादी ब्याह के सीजन के कारण बारात वगैरह की गाड़ियां और बाहर से अाने वाले मेहमानों की गाड़ियों को रूदौली तक आने या रूदौली से जाने में काफी समस्या हो रही है इसलिये जिम्मेदार लोग इसपर तुरंत ध्यान दें क्योंकि छोटे-छोटे मुद्दों के लिये भी युवाओं को आंदोलन की राह पकड़नी पड़े ये बेहतर
बात नही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे