Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेड़ी के अनुदेशक अभय सिंह पर निलम्बन की कार्रवाई तय



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मवई शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेड़ी में अनुदेशक के पद पर तैनात अभय सिंह पठन-पाठन के वक्त पूर्वाह्न 11 बजे एक होटल में बैठे अखबार पढ़ते नजर आए हैं। पूछने पर घड़ी का समय व परिचय भी खुद देते दिख रहे हैं। इन दिनों उनकी यही वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। हर तरफ शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले गुरुओं की कार्यशैली पर अंगुली उठ रही है। 
बीएसए अमिता सिंह ने इसे गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को जांचकर रिपोर्ट सोमवर तक सौंपने के निर्देश दिए हैं।  ताकि अनुदेशक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा सके। बीएसए ने भी माना कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में स्पष्ट है कि बच्चों को पढ़ाने के वक्त अनुदेशक अभय सिंह किसी होटल में बैठे अखबार पढ़ रहे थे। खास बातचीत में मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीएसए के निर्देश पर सोमवार को वह जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को सौंपेंगे। इसके बाद आरोपी अनुदेशक अभय सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। शिक्षा विभाग के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो आरोपी अनुदेशक अभय सिंह के खिलाफ मवई थाना में चार-पांच धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपी अनुदेशक भी संगठित हो गये हैं। लापरवाह/बेलगाम व आरोपी अनुदेशक को बचाने की रणनीति में जुटे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभय सिंह के विरुद्ध केस दर्ज होने के बाद कुछ अनुदेशकों के साथ आरोपी अभय सिंह भी क्रास केस बनाने खातिर मवई थाने आए हुए थे लेकिन पुलिस ने वीडियो की सच्चाई परख ली थी। इसी वजह से अभय सिंह को दोषी मानकर बैरंग लौटा दिया। ऐसा माना जा रहा है कि बीएसए की सख्ती के बाद अब आरोपी अनुदेशक अभय सिंह पर निलम्बन की कार्रवाई होना तय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे