अमरजीत सिंह
फैजाबाद:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे नारी सुरक्षा व महिला जागरुकता अभियान तहत सीओ सर्कल रुदौली के पटरंगा मंड़ी व रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मीसा गौहन्ना गॉव में स्थित अलग अलग इण्टर कालेज में गोष्ठी आयोजित कर महिला व छात्राओं को जागरुक किया
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मीसा गॉव के तेज पाल स्मारक इण्टर कालेज मे शुकवार को नारी सुरक्षा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि कोतवाल जयबीर सिंह यादव रहे सभा को सबोधित करते हुए कहा हमारे यहा रानी लक्ष्मी वाई सत्ती अनुसुइया जैसे कई महान नारियों का वर्णन किया और गत दिनों हुए निर्भया काण्ड़ के बाद सरकार द्वारा पारित नये कानून व महिला हेल्फ लाइन 1090 का बिस्तार से चर्चा की इस अवसर पर बिद्यालय प्रबंधक महेन्द्र प्रताप सिंह,अध्यक्ष राजकुमार सिह प्रधानाचार्य कंचन सिंह के आलावा राजन सिह, राजेश कुमार,राजेश पाण्ड़ेय,अवनीश तिवारी,ज्योति सिंह,गीता देवी दुर्गेश कुमार, समर जीत यादव,विनोद कुमार सिंह, सतेन्द्र मिश्रा पवन कुमार व साक्षी सिह मौजूद रहे
दूसरी तरफ पटरंगा मण्ड़ी में स्थित राम जानकी इण्टर कालेज में सीओ धंजय सिंह कुशवहा व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुच कर छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाया अपने सम्बोधन में सीओ ने मनचलों से निपटने के लिए छात्राओं को महिला हेल्फ लाइन 1090 के बिषय में जानकारी दी आज हमारे यहा पर छात्र छात्राओं के बिद्यालय से आते व जाते समय कुछ मनचले लोग पीछा करते है उस दौरान छात्राओं को महिला हेल्फ लाइन पर काल करने की अपील की जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही बताया कि हेल्फ लाइन पर की जाने वाली शिकायत गुप्त रखी जाती है जानकारी सम्बधित सीओ व थाना को होती है और इसकी जॉच तीन माह तक चलती है पहले तो मनचलों के परिवार वालों को बुला कर समझाया जाता है न मानने पर मुकदमा रजिस्टर्ड कर जेल भेज दिया जाता है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ