अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:रानीमऊ परियोजना कार्यालय पर लगातार आगनबाड़ी कार्य कत्त्रियो का धरना प्रदर्शन जारी।
ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि हमारी मांग हमारी बहनों की मांग जब तक पूरी नही होगी तब हम लोग कलम बन्द हड़ताल पर रहेगी ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि हमारी बहने आज क्रमिक अनशन पर रहेगी और जब तक हमारी 13 सूत्रीय मांग को पूरा नही करेगे तब तक हम लोग चुपचाप बैठने वाले नही है धरने पर रोज उपस्थित होने वाली कृष्णा की मृत्यु हो गयी वह बकौली की रहने वाली थी अगर सरकार नही मानती है तो हम लोग जेल भरो आंदोलन भी करेंगे धरना पर पदाधिकारी सतरूपा शुक्ला,वन्दना श्रीवास्तव, मिथिलेश,सरोज विश्वकर्मा, अंजू आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुमताज खान,हुसनारा, सरिता देवी,सुमन,विजय कुमारी,आशा यादव,संतोष, मनोरमा,उषा,संजीवनी श्री वास्तव,नजमा,गीता देवी, सावित्री देवी,संतोष ज्ञानवती,मीना कुमारी,पुष्पा,अंजू सिह, प्रभावती,गीतासिंह आदि उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ