अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र ओवर लोड बालू लदे ट्रक पलटने का सिलसिला जारी।आज दूसरी घटना ग्राम कोपेपुर के पास घटी जहां एक ओवर लोड बालू लदा ट्रक ऍम एच् पब्लिक स्कूल के नजदीक पलट गया जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गयी । और ड्राईवर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचायी।।लेकिन कुछ भी हो ट्रक पलटने की ये इस हफ्ते की दूसरी घटना है जिस की वजह है खराब सड़कें और ओवर लोड ही मुख्य कारण बताया जा रहा हे।शुजागंज चौकी में ट्रक पलटने की और दुर्घटनाओ की संख्या इस हफ्ते दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हे।और क्षेत्र की सडकों का ख़राब होना और ओवर लोड लेकर चलना ही इन सब दुर्घटनाओ का मुख्य कारण बन रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ