पहले ही दिन किसान यूनियन के धरने से जूझे नवागत बीडीओ
अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई ब्लाक के विकास का जिम्मा संभालने के लिए प्रशासन ने अमानीगंज बीडीओ केडी गोस्वामी को भेजा है । उन्होंने गुरुवार को मवई ब्लाक की कमान संभाली।पहले ही दिन उन्हें किसान यूनियन के धरने से जूझना पड़ा ।विदित हो मवई बीडीओ के पद पर रहे रामबहाल यादव के रहते ब्लाक मे मनरेगा योजना के संचालन मे स्वीकृति के नाम पर पाँच प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप बाबू पर लग चुका है तथा साथ ही मनरेगा योजना के संचालन के लिए तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर भी आरोप लगे है जिसकी शिकायत कई ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधानो ने बी डीओ से की लेकिन उनके कार्यवाही न करने पर लोगो ने शासन तक उक्त अधिकारी की शिकायत हुयी थी।
बतादे 12 मई 2017 से उपायुक्त स्वत: रोजगार फैजाबाद रहे रामबहाल यादव के पास मवई बी डीओ का भी चार्ज रहा अब उनका गैर जनपद आजमगढ उपायुक्त श्रम रोजगार के पद पर स्थानांतरण हुआ है।केडी गोस्वामी के लिए मनरेगा योजना के संचालन के साथ ब्लाक मे ब्याप्त भ्रष्टाचार की जडो को उखाड़ने की चुनौती भी है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ