अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद : मवई क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में बुधवार की रात को आम के हरे पेड़ की लकड़ी काट कर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर लकड़कट्टे बेचने जा रहे थे लकड़ी कटने की सूचना किसी ने सी ओ रुदौली को दे दी इस पर सी ओ धनंजय कुशवाहा ने प्रभारी निरीक्षक मवई प्रमोद कुमार पांडेय को ट्रैक्टर ट्राली पर जा रही लकड़ी को पकड़ने के निर्देश दिये प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम कोटवा के निकट ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस को देख कर लकड़ कट्टे फरार हो गये पुलिस ने हरे पेड़ काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे थी लेकिन शेरपुर के एक लकड़कट्टे की कुछ सत्ताधारी नेताओं ने पैरवी शुरू कर दी अंततों गत्वा पुलिस को उस लकड़ कट्टे का नाम निकालना पड़ा असली वन माफिया बच निकला प्रभारी निरीक्षक मवई प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम संडवा के मूलचन्द आम का हरा पेड़ काट कर कोटवा गांव के निकट एक भट्ठे पर बेचने जा रहे थे उसके खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ