Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आखिर कार सच्चाई की हुई जीत सारी सेटिंग हुई फेल कोटा निलम्बित


अमरजीत सिंह 

फर्जी कार्ड बनाकर राशन व क्ररोसिन आयल मे हेराफेरी का था आरोप
 ग्राम प्रधान ने की थी शिकायत जॉच में दोष सिद्ध
लगभग तीन माह बाद हुई निलम्बन की कार्यवाही
ग्राम प्रधान ने की काला बाजारी की गयी राशन व क्ररोसीन आयल के रिकबरी की मॉग
फैजाबाद :राशन व क्ररोसीन आयल की कालाबाजारी करने के आरोप मे मुज्जफर पुर मुदफरा का कोटा आखिरकार लम्बे अरसे के बाद निलम्बित कर फेलसेण्ड़ा गॉव में अधिकारियों ने अटैच कर दिया है गत दिनों ग्राम प्रधान अंजनी पाण्ड़ेय ने एसड़ीएम से लेकर मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोटल पर लिखित शिकायती पत्र भेजकर जॉच कर कार्य वाही की मॉग की थी
              ग्राम प्रधान अंजनी पाण्ड़ेय ने बताया कि हमारे गॉव मे खुली सस्ते गल्ले की दुकान/ उचित दर बिक्रेता जगपता के द्वारा राशन व क्ररोसीन आयल की कालाबाजारी करने की शिकायत 29 अगस्त को की गयी थी एसड़ीएम गिरजेश चौधरी ने मामले की जॉच एआरओ गौरव चौधरी व क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी रुदौली लालमनि के द्वारा जॉच करायी तो जॉच के दौरान दर्जनों कार्ड धारक गॉव में नही पाए गये उनके नाम से प्रतिमाह 72 किलो राशन व 48 लीटर क्ररोसीन आयल की कालाबाजारी प्रतिमाह लगभग दस वर्ष से की जा रही थी जिसका खुलासा जॉच के दौरान हुआ दोषसिद्ध होने के बाद भी बिभागीय कर्मचारी उक्त दुकान दार को बचाने में जुटे रहे 
      साथ ही बताया कि मेरे द्वारा मामले की शिकायतों का सिलसिला जारी रहा और बिभागीय कर्मचारी अपने आप को फसता देख शनिवार को देर शाम आनन फानन में दुकान को निलम्बित कर फेलसण्ड़ा कोटेदार लल्ला सिह के यहा पर अटैच कर दिया है लेकिन अभी भी पूर्ति बिभाग कुछ बोलने से कतरा रहा है इस बाबत में एसड़ीएम पंकज सिंह ने बताया कि जानकारी नही है कल फाइल देखकर बता पाऊगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे