अमरजीत सिंह
फैजाबाद:बीकापुर कोतवाली के तोरोमाफी दराबगंज में प्रेम विवाह के बाद बेघर हुई युवती ने पति के घर आश्रय लेना चाहा तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया मजबूरन उसने घर के बाहर तंबू में डेरा जमा लिया है। पीड़ित युवती ने बताया कि उसने तोरोमाफी निवासी युवक से प्रेम विवाह किया है
उसने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है जिस कारण से उसके पति के माता पिता उसे अपने घर में नहीं रहने देते हैं उसने बताया कि उसका पति भी इस समय उसे छोड़ कर लापता हो गया है। वह क्षेत्र के जलालपुर के समीप किराए पर कमरा लेकर रहती थी, वह कमरा भी छूट गया है उसने बताया कि पूरी तरह असहाय होने के बाद वह अपने सभी सामान लेकर जब पति के घर आई तो कोई उसे अंदर नहीं घुसने दे रहा है पीड़िता का आरोप है कि ससुराली जनों ने उसके पति को उससे दूर भगा दिया है जिसकी तलाश में वह थाने व पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक गयी है उसने इसकी शिकायत आइजी से भी की है उसका आरोप है कि ससुरालीजन घर के सामने से उसे भगाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं
इसकी शिकायत कोतवाली में की गयी है इधर कोतवाली के एसएसआइ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि प्रकरण गंभीर है युवती का पति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है ससुराली जनों के घर में न घुसने देने के कारण वह बाहर तंबू लगा कर रह रही है उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ