Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:कागजो में सिमट कर रह गया सीएम योगी का ऐन्टी भू माफिया अभियान


अमरजीत सिंह 

 फैजाबाद:योगी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ऐन्टी भू माफिया कानून केवल कागजों तक सीमित है यहा जिम्मेदार बने मूक दर्शक बने हुए ताजा मामला रुदौली तहसील क्षेत्र डा.राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान का है जहा पर बताया जाता है कि कुछ भू माफियाओं ने  शिक्षण संस्थान के सामने पड़ी जमीन को सेल मैन से मोटी रकम वसूल जूते का शोरुम खुलवा दिया है 

     रुदौली तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टैंक्स चोरी का मामला सामने आया साथ ही चौराहों पर बाढ़ सी आ गयी है जानकारों की माने तो भेलसर से रुदौली रोड़ पर कानपुर दिल्ली धमाका के नाम से  जूता व्यापारियों ने जूते का सेल लगा रखे है सेल में 350 रुपये से लेकर 500 रुपये का जूता ग्राहकों को दिया जाता है इस सेल से प्रतिदिन सैकड़ों जोड़ी जूतों की बिक्री की जाती है बेचे गये जूतों की कीमत 3.5 लाख की है अगर इसका टैक्स पॉच ही प्रतिशत माना जाय तो प्रतिदिन बीस से पच्चीस हजार की टैक्स चोरी की जा रही है जबकि जूते का शोरुम तहसील के पीछे गेट पर होने के कारण एसड़ीएम से लेकर कई बड़े अधिकारियों का आवागमन भी जारी रहता है मगर लोग अनदेखा कर रहे है बड़ा सवाल यह है तहसील प्रांगण से जुड़ा डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का शिक्षण संस्थान है लेकिन कुछ भू माफिया व बिद्यालय प्रबंध समित की मिली भगत कर जूते का सेल लगवा दिया 
      इस सम्बंध में एसड़ीएम पंकज सिंह ने बताया कि हम नये है जानकारी नही है वैसे सेल की परमीशन होती है या नही जानकारी नही है फिरहाल जॉच करा लेते है वही सूत्रो की माने तो जब से सेल लगी है तब से चौराहे पर बाढ़ आ गयी है लोग दबी जुबान भेलसर चौराहे पर हो रही चोरी को इसी से जोड़ कर देख रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे