Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उपजिलाधिकारी रुदौली ने झखरा ताल स्थित गन्ना क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण



अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:किसानों का आरोप था कि इस कांटे पर घटतौली व तौलते समय उतराई के नाम पर 30,40 रुपये का शुल्क देना पड़ता था इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए रुदौली तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने दोपहर को औचक निरीक्षण किया आते ही सबसे पहले निरीक्षण लिपिक के कागजात को देखा तो, 2 बजे की रिपोर्ट पहले ही दर्ज मिली इसके उपरान्त उन्होंने सामने बैठकर पहले से तौल की गई गन्ने की ट्राली जिसका वजन ट्राली सहित 60.10 क्विंटल था उसकी मैनुअल तौल सैदपुर चौकी SI दिवाकर के देखरेख में  50 किग्रा0 के बाँट से करवाई तौल के उपरांत गन्ने का वजन 39.15 क्विंटल व ट्राली का वजन 19 क्विंटल रहा अत्यधिक मात्रा में कमियां न मिलने पर उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही न करते हुए, गन्ना विभाग को लिपिक द्वारा अभिलेखों में त्रुटि मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे