अमरजीत सिंह
फैजाबाद:अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट ने टाइनी टोट्स प्राइमरी स्कूल फैजाबाद की 8 वर्षीय छात्रा के साथ विद्यालय के कंडक्टर ड्राइवर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले को पर आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी फैजाबाद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग दोहराई है। जबकि जिले का पुलिस प्रशासन अभी तक इस प्रकरण पर मात्र जांच की कार्यवाही का हवाला देकर बता रहा है और ड्राइवर कंडक्टर को जेल भेज कर विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने में से परहेज कर रहा है। जिससे नाराज परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अविलंब इन दोषियों के खिलाफ दर्ज प्रथम सूचना के अनुसार गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। परिषद् के राष्ट्रीय संरक्षक ने कार्यवाही ना होने की स्थिति में परिषद द्वारा सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होने की बात कही है। जबकि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए देश के प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत में पीएमओ कार्यालय ने भी पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। परंतु खबर लिखने तक इस प्रकरण में किसी तरह की बड़ी कार्रवाई विद्यालय प्रशासन के खिलाफ करने से शासन प्रशासन परहेज कर रहा है। वही दूरभाष पर वार्ता में एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया ने मामले में विवेचनोपरान्त कारवाई करने की बात कही है। परिषद के जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में हरिशंकर मिश्र अखिलेश तिवारी परमानंद पाठक गिरीश पांडे महेश नारायण पांडे छोटे लाल तिवारी शशि प्रकाश तिवारी दिनेश कुमार दुबे कौशल किशोर पंडित पवन तिवारी श्री नारायण झा बैदिक शेषमणि तिवारी पंडित सुरेंद्र देव दुबे लखन धर त्रिपाठी राम भरत पांडे बाबूराम पांडे संतोष दुबे प्रदीप पाठक मदन मालवीय रवि मौर्य राकेश तिवारी सहित आधा सैकड़ा लोगों ने शिरकत किया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ