राकेश गिरी
बस्ती। चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में आत्मा योजानान्तर्ग किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने द्वीप प्रज्जवलन एवं मा सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने चरण सिंह को किसानों, गरीबो का सच्चानेता बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली, समृद्धि एवं उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए बेहद सम्वेदनशील है और इस दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है, जिसका परिणाम भी दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी देश की हर गरीब किसान को बिजली, पानी, आवास , राशन, मुहैया करने की दिशा में व्यक्तिगत रूप से समर्पित है। उनका सपना भारत को पुनः सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरू बनाना है। सांसद द्विवेदी ने उपस्थित सभी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कृषि क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 46 किसानों को सम्मान पत्र एवं साल भेट कर सम्मानित किया। द्विवेदी ने विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसानों से भी तत्परता एवं सहयोग की अपील की। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक सदर दयाराम चैधरी ने चरण सिंह का जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने पर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि किसानों की तरक्की, खुशहाली एवं उनकी आमदनी बढ़ने की दिशा में शासन एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने चै0 चरण सिंह के कथन ‘हिन्दुस्तान के विकास का रास्ता किसानों के खेत और खलिहान से होकर गुजरता है‘ को उद्ध्रत करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक दिशा में धीरे-धीरे किसानों की आय में वृद्धि दर्ज हो, प्रदेश सरकार द्वारा हर जनपद में गौशाला निर्माण की भी योजना की चर्चा उन्होंने किया। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि एवं किसानहित से जुड़ी किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया एवं इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों से आये हुए किसानों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह को उपकृषि निदेशक, सुंयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ0 आर के तोमर सहित विभिन्न वक्तागणों ने सम्बोधित किया।
किसान सम्मान समारोह/किसान मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन आदि के विशेषज्ञ वैज्ञानिको ने किसानों की कृषिगत समस्याओं एंव स्वस्थ्य एवं आमदनीपरक पशुपालन के विभिन्न पहलुओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराया और किसी भी समस्या की स्थिति में सीधा सम्पर्क करने हेतु अपने मो0 नं0 भी शेयर किए। उक्त समारोह में जनपद के विभिन्न विभागो के अधिकारियों सहित भारी संख्या में प्रगतिशील किसानगण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ