अखिलेश्वर तिवारी
अस्पतालों में फल तो विद्यालयों में हुआ स्वेटर का वितरण
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के सभी हिस्सों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई का 93वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । भाजपा कार्यालय पर केक काटकर खुशियां मनाई गई वही मेमोरियल चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया ।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस का स्वेटर वितरण का शुभारंभ भी आज से किया गया ।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत बलरामपुर से ही किया था । देश के सर्वोच्च सदन में पहली बार चुनकर 1957 में बलरामपुर की जनता ने पंडित अटल बिहारी बाजपेई को संसद में भेजा था । उनका जन्म भले ही राजस्थान के ग्वालियर में हुआ हो परंतु बलरामपुर से अटल जी का बहुत करीबी नाता रहा है । अपने उद्बोधन में अक्सर अटल जी बलरामपुर के अपने अस्मर्णीय पलों को अक्सर दोहराया करते थे । आज वह 93 वर्ष के हुए हैं जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों ने खुशियां मनाई तथा उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गयी । सदर विधायक पलटू राम ने मेमोरियल चिकित्सालय जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया तथा शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में बच्चों को ड्रेस का स्वेटर प्रदान किया ।
कड़ाके की ठंड के बीच स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । जिले के अन्य क्षेत्रों में भी स्वेटर वितरण का शुभारंभ आज से ही किया गया । स्वेटर वितरण के दौरान विधायक के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव सहित तमाम लोग मजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ