राकेश गिरी
समय की शिला पर खरे उतरे युवा- गोपाल ओझा
बस्ती । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गुरूवार को ब्लाक रोड स्थित एक मैरेज हाल में ‘देश निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा ने और युवा कल्याण अधिकारी हरीश कुमार ने राजन पाण्डेय प्रथम, प्रीती मिश्रा द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रीतू मिश्रा को पुरस्कृत करते हुये कहा कि युवाओं के कंधे पर समर्थ भारत के निर्माण का दायित्व है। युवा पीढी से देश को आशायें है। उन्हें समय की शिला पर खरा उतरना होगा।
एडीओ पंचायत राकेश पाण्डेय ने युवाओं का आवाहन किया कि वे बुराईयों से बचें और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूती दें। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवक गोपाल भगत ने अतिथियों के स्वागत करते हुये विषय की रूप रेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में प्रतियोगिता के बाद जनपद स्तरीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सुमित कुमार यादव, कमलेन्द्र पाण्डेय, अजीत यादव, अजय सिंह, सरिता श्रीवास्तव, सुनीता यादव, आकांक्षा मिश्रा, ज्योति राय, विशाल पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, मीरा देवी, शशिकला, अनिल यादव, ताश मोहम्मद, दीपा त्रिपाठी, अवैदुरर्हमान, वैभव द्विवेदी, जिज्ञासा चतुर्वेदी, अमन पाण्डेय, कौशलेन्द्र द्विवेदी, मनोज श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्र आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ