राकेश गिरी
बस्ती। शासन के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट के नियमित प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है प्रवर्तन विभाग की ओर से जनपद में प्रत्येक बुधवार को अभियान के तहत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, साथ ही सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने को अनिवार्य बताते हुये चालान भी काटे जा रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के पांचवें बुधवार को 143 लोगों का सीट बेल्ट तथा 256 लोगों का हेलमेट न लगाने के कारण चालान काटा गया।
वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि प्रवर्तन कार्य को आगे और भी अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। अभियान के तहत अभी तक सीट बेल्ट के 388 तथा हेलमेट के 788 चालान काटे गये। आरटीओ ने बताया कि अभियान का व्यपापक असर दिखने लगा है। प्रवर्तन की कार्यवाही से लोगों में जागरूकता आयी है। एआरटीओ प्रवर्तन अरूण कुमार ने असुविधा से बंचने के लिये वाहन चालकों से सभी कागजात साथ लेकर चलने की अपील किया है। उन्होने कहा सावधानियां और जागरूकता हमें दुर्घटनाओं और असुविधाओं से बंचाती है इसलिये बहुत कुछ हमारे ऊपर ही निर्भर करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ