Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिव्यांग शिविर में 85 सहायक उपकरण के लिये चिन्हित


राकेश गिरी 
बस्ती। भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम एलिम्को कानपुर की ओर से  सोमवार को  कुदरहा  ब्लाक परिसर में सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु दिव्यांगता चिन्हीकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।  स्वैच्छिक संस्था विवेकानन्द लोक विकास संस्थान बस्ती, मौलाना मोहम्मद अली जौहर सोशल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, श्रीमती सावित्री देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देवरी भदावल बस्ती के कार्यकर्ताकताओं ने सहयोग किया।       
 शिविर में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजकुमार, आर्थो सर्जन डा0 आलोक, नेत्र सर्जन डा0 बी0पी0 चौधरी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 एस0एस0 कन्नौजिया व लिपिक उमेश कुमार यादव की टीम ने शिविर में आए दिव्यांगजनो का परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया। प्रमाण पत्र बनवाने हेतु 93 दिव्यांगजनो ने पंजीकरण कराया। जिसमें कुल 23 लोगो को प्रमाण पत्र जारी किया गया। एलिम्को के अधिशासी निदेशक मदन कुमार झा, आर्थोटिक्स प्रस्थोटिक्स टेक्नीशियन ए0के0 सक्सेना, व विजय कुमार श्रीवास्तव, कम्प्यूटर आपरेटर ज्ञान शास्त्री ने सहायक उपकरण हेतु 85 दिव्यांगजनो को ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, छड़ी, कान की मशीन, एम0आर0 किट के लिए चिन्हित किया गया।  जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के समन्वयक राधेश्याम चौधरी, फिजियोथेरपिस्ट सुनील कुमार यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, शिवमूर्ति यादव, जयप्रकाश यादव,, वरिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र कुमार, डब्बू शुक्ला, रिजवान अहमद, गुरूचरन, व जगदम्बा प्रसाद, पंकज कुमार श्रीवास्तव न शिविर में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे