राकेश गिरी
बस्ती । जिला क्रीडागन में बुधवार को ग्रीन वैली एकेडमी का वार्षिक खेल कूद समारोह उल्लास और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ।
आकर्षक फ्लैग मार्च के साथ आरम्भ खेल प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद में रीतिमा गौतम प्रथम, वैष्णवी श्रीवास्तव द्वितीय, नमन कसौधन तृतीय, सूई धागा दौड में एकता सिंह प्रथम, सौम्या चौधरी द्वितीय, चंचल गौड़ तृतीय, लम्बी कूद गर्ल्स टीम मंें सुरभि सिंह प्रथम, प्रीती यादव द्वितीय, नन्दनी गौड़ तृतीय, लम्बी कूद व्वायज टीम में प्रखर उपाध्याय प्रथम, सौरभ द्वितीय, नितिन पाण्डेय तृतीय, कबड्डी गर्ल्स टीम में कैप्टन शशि यादव की टीम व्यायज टीम में कैप्टन आदर्श सिंह की टीम विजयी रही। मार्बल स्पून रेस में आस्था सिंह प्रथम, श्रद्धा उपाध्याय द्वितीय, कीर्तवधन तृतीय, बोरी रेस में कृष गुप्ता प्रथम, प्रतीक त्रिपाठी द्वितीय, रूद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि मनरेगा उपायुक्त अनिल सिंह, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर एन.आर.एल.एम. महेन्द्र पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल कूद आवश्यक है। एच.डी.एफ.सी. लाइफ बैंक मैनेजर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन और उपलब्धियां दोनों आती हैं।
प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि अब खेल जगत में काफी संभावनायें हैं और अच्छे खिलाड़ियों को सहजता से बड़ अवसर मिल जाते हैं।
वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अर्चना सिंह, रेनू जायसवाल, मो0 शमीम, अंजू श्रीवास्तवा, शशि श्रीवास्तवा, सृष्टि सोनी, जया शुक्ला, स्वीटी पाण्डेय, मनाली, मुस्कान, प्रदीप, साकेत आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ