Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में आता है रचनात्मक बदलाव:ओझा


राकेश गिरी 
बस्ती। तीन दिवसीय स्काउट गाइड एवं योग शिविर का उद्घाटन सल्टौवा विकास खण्ड के पूर्व  माध्यमिक विद्यालय सल्टौआ में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ओझा ने झंडारोहण करते हुये  कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में रचनात्मक बदलाव आता है।
योगाभ्यास, स्वच्छता शपथ के साथ आरम्भ हुये शिविर के प्रथम दिन  जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय ने बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा, झण्डागीत, प्रार्थना, विभिन्न प्रकार के तालियों जैसे स्वागत ताली, शाबास ताली,      धन्यवाद ताली, ताडासान, वृक्षासन, कपालभाति आदि की जानकारी दी।
छात्रों को टेण्ट बनाने की        विधि,काम में आने वाले औजार,गाठ एवं बन्धन की जानकारी के साथ ही मैसेन्जर ऑफ पीस के द्वारा विश्व शांति का संदेश दिया गया।
प्रतिभागियों को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी संदेश कुमार,जयवीर,बाल गोपाल शुक्ला,रमेश कुमार, मंजू वर्मा,चंदन श्रीवास्तव, विनोद कुमार, ज्योति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
सरस्वती वंदना,स्वागत गीत फूल कुमार, कृष्ण गोपाल,सूरज कुमार, अनिल कुमार, धीरज, इंद्रजीत आदि ने प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे