राकेश गिरी
बस्ती । प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों ने दूसरी किश्त न मिल पाने के सवाल को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। बताया कि गनेशपुर ग्रामसभा के 34 लाभार्थियों को आवास हेतु चयनित किया गया। पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त न मिल पाने के कारण गरीबों का पूर्व का झोपड़ा भी ध्वस्त हो गया और वे ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर है।
भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर के व्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी के नेतृत्व में पहुचें लाभार्थियों जिनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी ने सीडीओ को अपना दुःखड़ा सुनाया। त्रिवेनी ने बताया कि सीडीओ ने तत्काल पी.डी. को तलब किया और 3 दिन के भीतर प्रकरण निस्तारण का निर्देश दिया।
ज्ञापन सौपने वालों में अमिता देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी, शिवलाल, कमरून्निशां, राजिया खातून, फूलमती, कुमारी देवी, निशा देवी, रेनू, आरती, रूक्मिणी, रामबचन, नीना देवी, मनीषा, शान्ती, मंजू, शुभावती, नीरज, प्रेमादेवी, नेबूलाल, गजराज, धर्मराज, मीना, अनवरअली, मुस्तकीम अली, राम गोपाल, रामकृपाल, रामसागू, बजरंगी, रंगीलाल, मथुरा देवी, गिरधारीलाल, मुकेश कुमार, राजकुमार, मनमोहित, मुमताज, राम प्रसाद, गुडिया देवी, मालती देवी, मंजू, तुलसीराम, गीता, माया देवी, संगीता, शान्ती, विपदा, अंजनी देवी, गुरू प्रसाद, धर्मेन्द्र, राममिलन, अशर्फीलाल, राजू, महेन्द्र, पोलई के साथ ही अनेक लाभार्थी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ