Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मार्क्सवादी कंम्यूनिस्ट ने पार्टी बिजली के दामो में बढ़ोत्तरी को लेकर दिया धरना


राकेश गिरी
 बस्ती ।मार्क्सवादी कंम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा बिजली के दामो में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के विरोध सप्ताह के 5वे दिन खीरीघाट ब्रांच कमेटी के सचिव दिलीप भरद्वाज के नेतृत्व में  मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना दिया गया।मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौप गया।
     माकपा जिला कमेटी के सदस्य व खेतमज़दूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र चौहान ने बताया कि माकपा गाठ 5 दिन से जिले के विभिन्न विद्दुत कार्यालयों पर स्थानीय कमेटियों द्वारा सभी प्रकार के बिजली मूल्यों की प्रस्तावित बढ़ोत्तरी वापस लिया जाय ।विद्दुत विभाग के बाहरी संविदा कारो को निरस्त कर सभी को विभाग में समायोजित किया जाय,सहित स्थानीय समस्याओ को लेकर 05 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अभियंता के हाथों मुख्यमंत्री को भेजा गया।
    ब्रांच कमेटी के मंत्री दिलीप भारद्वाज ने कहा कि मांग पत्र में खीरीघाट,मड़वा नगर क्षेत्रो में लकड़ी व बांस के खंभों के जरिये कई- कई किमी उपभोक्ताओ को कनेक्शन दिए गए है,उन क्षेत्रों में पोल व तार दिया जाय।फ़र्ज़ी विद्दुत बिलो को ठीक किये जाने तथा निःशुल्क कनेक्शन ग्राम स्तर पर कैम्प लगा कर वितरित किया जाए आदि दिया गया है,समस्याएं हल न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
  माकपा के जिला सचिव के के तिवारी,माकपा नेता वीरेंद्रप्रताप मिश्र ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि 20दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर माकपा व खेतमज़दूर यूनियन संयुक्त रुप से धरना देकर अभियान का समापन करेगी।
  धरने को सफल बनाने में नरसिंह भारद्वाज,राम जी, राम भवन,संजय,श्यामबहादुर यादव ,बदलू भारद्वाज, गणेश भरद्वाज, मुन्नीदेवी,किस्मती,वसंता देवी,पावनकारी,गेना देवी,रजवंता,सीतादेवी,सरोजिनी,रामसबल यादव, पप्पू ,जलधारी देवी,रामप्रकाश ,रामजीत,पार्वती,राम लखन निषाद का योग दान रहा।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे