राकेश गिरी
बस्ती । ग्रामीण छात्रों को समुचित उत्साहवर्धन, दिशा मिले तो उनकी प्रतिभा किसी से कम नही है। यह विचार बस्ती सदर के खण्ड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे ने व्यक्त किया। वे शनिवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसाजागीर में मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में चक्रक्षेपण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 के छात्र अल्ताफ को पुरस्कृत करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
अल्ताफ का उत्साह वर्धन करते हुये प्रभाशंकर ने छात्रों को आगे बढने के अनेक मंत्र दिये। कहा कि संसार के अनेक ज्ञानी, वैज्ञानिक, चिकित्सक गांव से ही निकले हैं। छात्र किसी भी स्थिति में हीन भावना का शिकार न हो। कहा कि माडल स्कूल परसाजागीर को विकसित करने में विकास खण्ड स्तर पर हर स्तर पर सहयोग दिया जायेगा। उन्होने ग्राम प्रधान राममूरत और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय से कहा कि वे विद्यालय के विकास हेतु हर संभव सहयोग करें। जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और सदर विधायक दयाराम चौधरी स्वयं इस माडल स्कूल के विकास हेतु संकल्पित है।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप वर्मा ने कहा कि सदर विधायक ने छात्रों के लिये बेंच की व्यवस्था कर सकारात्मक पहल किया है। जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापिका उर्मिला मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि माडल स्कूल को आधुनिक संसाधनों से लैश किये जाने से छात्रों में विशेष उत्साह है। शिक्षक डॉ. शिव प्रसाद ने विद्यालय में पर्यावरण रक्षा हेतु लगाये गये 111 प्रजातियों के विकसित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह बदलाव सबके सहयोग से ही संभव हुआ।
इस अवसर पर अभिभावकों ने खण्ड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्यकम में अखतरूननिशा, अनुपम पाण्डेय, आंचल, सरिता, मुनिराम वर्मा, कृष्ण कुमार, रामभवन यादव, शिवमूरत यादव, रामचरित, मंजू, विमला, सहदेव, राम दुलारे, रामजीत, निर्मला, गायत्री, विश्राम, गोरखनाथ, घनश्याम सिंह, सावित्री, रामचरन, शिवपूजन, राजमन, राजनरायन, नारद, विश्राम के साथ ही अनेक शिक्षक और अभिभावक शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ