राकेश गिरी
बस्ती । भ्रष्टाचार से समूचा देश किसी न किसी कारण से प्रभावित है और पात्र लोगों तक न तो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंच पा रहा है न ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हो रही है। इस पर अंकुश तभी लग सकेगा जब लोग अपने अधिकारों के लिये स्वतः जागरूक हो। यह विचार भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद चेयरमैन राजेश कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रेस क्लब में व्यक्त किया। वे शनिवार को परिषद की ओर से आयोजित ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि परिषद की ओर से देश और उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बेहतर नतीजे मिलें हैं और अनेक भ्रष्ट लोक सेवक सलाखों के पीछे है। इस अभियान को जन आन्दोलन बनाये जाने की जरूरत है।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामगणेश यादव ने कहा कि तहसील, ब्लाक और न्याय पंचायत स्तर पर इकाईयां विकसित की जा रही है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में रिश्वत के मायाजाल से लोगों को मुक्ति मिलेगी। इसके लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
गोष्ठी में लवकुश पाल, हनुमान सिंह, रामहित चौधरी, रामनिहाल चौधरी, रामसुधि, सीमा देवी, गुडिया, रेनू वर्मा, सावित्री के साथ ही परिषद के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ