राकेश गिरी
बस्ती । मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संदर्भित ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में बस्ती जनपद अव्वल रहा है। जबकि सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में 95 फीसदी शिकायतें निस्तारित की गयी हैं। इस संदर्भ में डीआईजी कार्यालय में तैनात जीआरएस प्रभारी दिनेश चन्द्र पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। आईजी जोन द्वारा श्री पाण्डेय को देवीपाटन रेंज में तबादला कर दिया गया।
डीआईजी दफ्तर में आयोजित विदाई समारोह में उन्हे सम्मानित करते हुये डीआईजी आरके साहू ने कहा कि दिनेश चन्द्र पाण्डेय की कार्य में रूचि और गुणवत्ता का कोई जवाब नहीं। उनकी लगातार सक्रियता के कारण बस्ती रेंज शिकायतों के निस्तारण में अव्वर रहा। उन्होने श्री पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयंत कुमार मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार साहू पेशकार, वीरेन्द्र कुमार तिवारी सीए, विनय कुमार उपाध्याय, रमेश यादव, प्रतिमा तिवारी, बजरंगी चौधरी, रामनरेश यादव, राजेश यादव, संजीव सिंह, विजय कुमार तथा सामाजिक संगठनों के लोग व पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने बस्ती रेंज को शिकायतों के निस्तारण में अव्वल आने पर बधाई दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ