राकेश गिरी
बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार स्थित पीएचसी चिलमा बाजार का आज सांसद हरीश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया सांसद के पहुंचते ही पीएचसी चिलमा पर हड़कंप मच गया ।कर्मचारी व मरीज अपने आप को व्यवस्थित करने लगे सांसद वहां गंदगी को देखकर भड़के लेकिन डॉक्टर डीके चौधरी ने फोर्थ क्लास का कर्मचारी ना होने की वजह बताकर किनारा कर लिया ।सीएमओ से सांसद जी ने फोन पर बात की उन्होंने जल्द ही साफ सफाई के लिये फोर्थ क्लास का कर्मचारी देने को कहा है मरीजों से हाल-चाल जाना तथा पानी पीने के लिये अपने बजट से इण्डिया मार्का हैणड पम्प तीन दिन मे लगाने को कहा है वही व्यापार मंडल के महामंत्री सोनू पांडे मौके पर पहुंचे और सांसद जी को डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की जिसको सांसद जी ने सीएमओ को अवगत करा कर अवैध वसूली बंद करने व त्वरित कार्यवाही करने को कहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ