राकेश गिरी
बस्ती । जनपद बस्ती मे अपराध और अपराधियो के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलवारी पुलिस ने थानवा मुड़ियारी मोड़ निकट गायघाट के पास से मुखबिर की सूचना पर नाटे ऊर्फ अबुशाद पुत्र अनवारुल हक़ निवासी पौली थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर से 800 ग्राम अबैध गांजा और एक माइक्रोमैक्स कंपनी का लुट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है ।
थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मुखबिर ख़ास की सूचना पर अपने सहयोगियों सिद्धनाथ यादव ,योगेश कुमार सिंह , सिपाही राजेश मौर्या, शेषनाथ सिंह, विनय कन्नौजिया के साथ थानवा मुड़ियारी मोड़ निकट गायघाट के पास से अभियुक्त को गांजा व लूट के मोबाईल समेत ग्रिफ्तार कर लिया गया है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ