राकेश गिरी
बस्ती । स्काउट गाइड का प्रशिक्षण छात्रों के लिये आवश्यक है। यह प्रशिक्षण उन्हें जागरूक और संकटों के समय धैर्य रखकर समाधान की क्षमता प्रदान करता है। यह विचार केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एल. करूण ने गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
छात्राओं ने टेण्ट, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्य्रक्रमों के माध्यम से अपनी दक्षता प्रदर्शित किया। विद्यालय प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये प्रधानाचार्य एस.एल. करूण और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. कमलेश पाण्डेय को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ रंगारंग समापन कार्यक्रम में स्काउट प्रशिक्षक डा. राम सजीवन वर्मा और सरिता त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
टेण्ट प्रतियोगिता में मीना यादव की सावित्री टोली प्रथम, रोशनी वर्मा की रमाबाई टोली द्वितीय, प्रीती वर्मा की मुराली देवी टोली तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में पलक मिश्रा की राधा टोली प्रथम, शुभम शर्मा की गांधी टोली द्वितीय, प्रिया त्रिपाठी की रानी लक्ष्मी बाई टोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रोशनी वर्मा की रमाबाई टोली प्रथम, सुषमा गुप्ता की मीरा बाई टोली द्वितीय, ज्योति गौड़ की जोधा बाई टोली तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमांें में दिव्या शर्मा, अंकिता पाण्डेय, रेनिका वर्मा, छवि मिश्रा, पूजा चौधरी, अख्तरून, सपना, मीना यादव आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
अतिथियों ने सफल छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य श्रीमती सविता श्रीवास्तव, पी.लाल., लालमणि प्रसाद, जगनरायन वर्मा, अमरेश चौधरी, विनय मौर्या, आराधना पाण्डेय, प्रवीण त्रिपाठी, गौरव पाण्डेय, ज्ञानदास चौधरी, रविन्द्र कुमार, स्वाति मिश्र, सरिता चौधरी, सुनीता वर्मा, अजय कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार यादव, शिव प्रसाद चौधरी, राम किशोर दूबे, वीरेन्द्र कुमार चौधरी आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ