Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन


राकेश गिरी 
बस्ती । वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये विकास खण्ड स्तर पर कार्ययोजना को शीघ्र स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गुरूवार को सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा। 
धरने को सम्बोधित करते हुये सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह ने कहा कि विकास खण्ड मुख्यालयों से विकास के अनेक कार्य  कराये जाते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने का वादा करते हैं किन्तु यह चिन्ता का विषय है कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिये विकास खण्ड स्तर पर कार्ययोजना की स्वीकृति न होने के कारण विकास कार्य की दिशा तंय नहीं हो पा रही है। सत्र का अवसान भी शीघ्र  है। मांग किया कि कार्ययोजना को शीघ्र स्वीकृत कराया जाय।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने कहा कि बीडीसी को अधिकार दिलाने के लिये प्रदेश स्तर पर संघर्ष जारी है। उन्होने धरना स्थल पर ही सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह को आम सहमति से संघ का जिलाध्यक्ष घोषित किया।  धरने को राघवेन्द्र सिंह, रामचन्द्र यादव,  विजय सिंह उर्फ पप्पू, अरशद भाई, गिरीश चन्द्र, शिवसागर, संजय कुमार पाण्डेय, जर्नादन पाल, रामपाल, अखिलेश, रामचन्द्र यादव, अवधेश पाण्डेय, लल्लू शुक्ल, राजनरायन मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। 
मुख्यमंत्री को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिये विकास खण्ड स्तर पर कार्ययोजना को शीघ्र स्वीकृत किया जाने,  ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जाने,  प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रक्रिया में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी राय लिये जाने,  ग्राम सभा की बैठकों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाने आदि की मांग शामिल है।
धरने में इन्द्रजीत यादव, राज चौधरी, अजय शुक्ल, साहबराम, अयोध्या यादव, गुरूदयाल दूबे, अखिलेश प्रताप सिंह, मोनू यदुवंश, वृजेन्द्र जायसवाल, सन्नी पाण्डेय, फूलचंद राजभर के साथ ही बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे