अखिलेश्वर तिवारी
एडीएम ने सलामी ले कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
2200 परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कर रहे हैं प्रतिभाग
बलरामपुर । जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों का जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज शुरू हुआ जिसका शुभारंभ अपर जिला अधिकारी शिवपूजन ने किया । अपर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरांत फ्लैग मार्च की सलामी ली । विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना तथा लोकगीत प्रस्तुत किए गए ।
प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी । पहले दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ 50 मीटर बालिका तथा बालक वर्गों की दौड़ के साथ किया गया । अपर जिलाधिकारी शिवपूजन ने कहा की खेलों से राष्ट्रीयता जागृत होती है साथ ही बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास भी होता है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने कहा कि खेलों से बच्चे मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रह सकते हैं । पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल भी आवश्यक है । उन्होंने प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को शुभकामना दी । इस प्रतियोगिता में जिले के नौ विकासखंड के ब्लॉक स्तर पर हुए प्रतियोगिताओं में विजई बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रतियोगिता के दौरान दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी व खो खो सहित कई अन्य पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा । कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के 22 सौ से अधिक परिषदीय विद्यालयों के वे बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्होंने ब्लाक स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है । जिले के सभी नौ विकासखंडों से एक एक टीम बनाई गई है तथा नगर क्षेत्र से एक व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है । प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी शिवपूजन ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत ध्वज फहराया तथा एकता व शांति का प्रतीक कबूतर छोड़कर मार्च पास्ट का सलामी लेते हुए किया । उनके साथ विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी शिक्षक भी मौजूद रहे । प्रतियोगिता का आरंभ 50 मीटर दौड़ से किया गया । प्राथमिक बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में तुलसीपुर की मीरा सिंह प्रथम व गैसड़ी की संगीता मौर्या द्वितीय रहीं । 50 मीटर बालक वर्ग में पचपेड़वा के हामिद प्रथम व बलरामपुर के गणेश द्वितीय रहे । 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बलरामपुर की नासरीन प्रथम व तुलसीपुर की मीरा सिंह द्वितीय रहीं वही बालक वर्ग में पचपेड़वा के हामिद रजा प्रथम तथा रेहरा बाजार के आकाश द्वितीय रहे । उच्च प्राथमिक वर्ग के सौ मीटर बालिका वर्ग में नगर क्षेत्र की कोमल प्रथम व ग्रामीण क्षेत्र की नंदिनी द्वितीय वही बालक वर्ग में शिवपुरा ब्लाक के हरीश मौर्य प्रथम तथा बलरामपुर के सोफिया खान द्वितीय रहे । प्रतियोगिता के दौरान तमाम शिक्षक विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे हैं । समापन 22 दिसंबर को पुरुस्कार वितरण के साथ किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ