अखिलेश्वर तिवारी/शुसील कुमार मिश्र
बलरामपुर : पति पत्नी का रिश्ता जितना नाजुक होता है पर उसमे कितनी मजबूती होती है यह भी समय आने पर सब के सामने आ जाता है। ऐसा ही कुछ महिला थाने में देखने को मिला जहां नहरबालागंज की रहने वाली सीमा बानो ने अपने पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाने की मांग की थी। मामला इसकदर बिगड़ चुका था कि दोनों पक्ष अलग रहकर जीवन गुजरने को तैयार हो चुके थे ।लेकिन रिश्तों को तोड़ने के बजाए जोड़ने का प्रयास करने वाली यूपी पुलिस, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष मीना सिंह ने विपक्षियों को थाने में आकर बातचीत करने की हिदायत दी जिसके बाद विपक्षी थाने पर हाजिर आ गए और उन्होंने महिला थानाध्यक्ष को अपनी सारी बात बताई। प्रभारी महिला थानाध्यक्ष मीना सिंह ने दोनों पक्षों के परिजनों व उनके ग्राम प्रधानों को बिठाकर एक पुलिस पंचायत कराई जिसके बाद यह नतीजा निकला कि पति पत्नी के बीच का विवाद है दोनों के एक साथ मिल बैठकर मामला सुलझाने का मौका दिया जाना चाहिए। महिला थानाध्यक्ष के आदेश पर दोनों पति-पत्नी को एक साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका दिया गया। कुछ वक्त गुजारने पर पति पत्नी ने एक दूसरे के बीच हुए वाद विवाद व मनमुटाव पर बात करते हुए सारी बातें कह सुनकर सुलझा लिया और एक साथ राजी खुशी रहने को तैयार हो गए। जब यह बात महिला थानाध्यक्ष को दोनों ने बताई तो उन्होंने फौरन दोनों पक्षों के परिजनों से लिखित सुलहनामा लिखवाकर व दोनों पक्षों को एक दूसरे की मंशानुरूप शर्तों में बांधकर पति पत्नी को थाने से विदा कर दिया। इस दौरान महिला थाना अध्यक्ष मीना सिंह, मो0 हुसैन खां, शिवनाथ वर्मा, शान मोहम्मद, दिनेश पाल, अरब मोहम्मद, मुर्तजा आदि लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ