Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएम का घोषणा हुआ हवाहवाई




अखिलेश्वर तिवारी
भीषण ठंडक के बीच बच्चे कर रहे पढ़ाई

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के सभी हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है । ठंडक इस कदर बढ़ चुका है कि लोग घर से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं । इतनी भीषण ठंड में बच्चों को विद्यालय लगातार जाना पड़ रहा है । परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है जिसके कारण बच्चे बगैर स्वेटर के कपकपाती ठंडी के बीच पढ़ने को मजबूर हैं ।
              
     जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के तमाम दावों को दरकिनार कर शिक्षा विभाग अपने ही पुराने ढर्रे पर कायम नजर आ रहा है । विद्यालयों में न तो पठन पाठन की स्थिति ही संतोषजनक है और ना ही बच्चों को उनका वाजिब हक प्राप्त हो रहा है । योगी सरकार बनने के तुरंत बाद परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूलों की तरह ड्रेस दिए जाने का ऐलान किया गया था । पैंट शर्ट जूता मोजा व स्वेटर दिए जाने की घोषणा सीएम योगी ने किया था । ठंडक शुरू हुए एक महीने से ऊपर हो रहे हैं पर अभी तक विद्यालयों में स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है । परिषदीय विद्यालयों में गरीब घर घरों के ऐसे बच्चे पड़ते हैं जिनके पास खुद के स्वेटर भी नहीं हैं । वह बगैर स्वेटर के विद्यालयों में पढ़ने के लिए आ रहे हैं । बच्चों की मांग है कि अविलंब स्वेटर वितरण कराया जाए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव का कहना है अभी तक जनपद में स्वेटर शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है । प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने पर तत्काल उसका वितरण विद्यालयों में करा दिया जाएगा । आशा है कि शीघ्र ही स्वेटर प्राप्त हो जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे