अखिलेश्वर तिवारी
विभाग के व्यवसाय बढ़ाने पर हुआ विचार
गोष्ठी में जीडीएस कर्मियों के कम वेतन पर हुई चर्चा
डाक निरीक्षक के दुर्व्यवहार पर फूटा गुस्सा
बलरामपुर । जिले के उतरौला तहसील मुख्यालय स्थित उप डाकघर में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय पोस्टल एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में जीडीएस कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ विभाग का व्यवसाय बढ़ाने पर जोर दिया गया । उतरौला उप संभाग के डाक निरीक्षक अमिताभ मोहन पांडे के दुर्व्यवहार से त्रस्त कर्मचारियों ने उनके स्थानांतरण की मांग उठाई । कर्मचारियों का कहना था अमिताभ मोहन पांडे के व्यवहार से विभाग का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है । लोग डाक घर में आना पसंद नहीं कर रहे । ऐसी दशा में उनका यहां से स्थानांतरण किया जाना आवश्यक है ।
जीडीएस संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडलीय महामंत्री रामानंद तिवारी ने बताया कि उतरौला उप डाकघर में आयोजित गोष्ठी में विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई । ग्रामीण डाक सेवको के कम वेतनमान पर चिंता व्यक्त की गई तथा केंद्र सरकार से मांग की गई की डाक कर्मियों का वेतन तत्काल पुनरीक्षित किया जाए । वेतनमान को लेकर गत 17 सितंबर 2017 को दिल्ली में हुए विशाल धरना प्रदर्शन का भी उल्लेख गोष्ठी में किया गया । डाक कर्मचारियों ने एक स्वर से समान कार्य समान वेतन देने, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण ना करने, ग्रामीण डाक सेवकों का रिपोर्ट बिना किसी संसोधन के शीघ्र लागू करने, रिवाजड अलाउंस 1 जनवरी 2016 से लागू करने तथा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का मांग उठाया गया । गोष्ठी को मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप पांडे, उपाध्यक्ष अमीरुद्दीन खान, संजय गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि धर्म प्रकाश सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क डाक कर्मी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ