अखिलेश्वर तिवारी
जिला प्रशासन ने भूख हड़ताल तुड़वाया
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मदरसा शिक्षकों से रिश्वत मांगे जाने तथा मदरसा शिक्षकों के 3 वर्षों से अधिक का वेतन भुगतान न किए जाने से क्षुब्ध आधुनिकीकरण मदरसा शिक्षक संघ द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल किया जा रहा है । भूख हड़ताल पर बैठे 2 शिक्षकों की हालत आज काफी चिंताजनक हो गई है । शिक्षकों के चेकअप करने के बाद डॉ एन के बाजपेई ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि तत्कालीन दोनों शिक्षकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए अन्यथा इनकी जान भी जा सकती है । चिकित्सक एनके बाजपेई के अनुसार भूख हड़ताल कर रहे दो शिक्षकों मो0 सलीम तथा अब्बू बकर का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है । यदि उन्हें तत्काल इलाज न दिया गया तो खतरा हो सकता है । डॉक्टरों की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों को जबरन जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया तथा भूख हड़ताल तुड़वा दिया ।
वहीं शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती तथा भ्रष्टाचारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को हटाया नहीं जाता तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे । धरना समाप्त नहीं करेंगे भले ही हमारी जान चली जाए । यदि जिला प्रशासन शिक्षकों की जान लेने का इच्छुक है तो उसके लिए हम लोग तैयार हैं । पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी शिव पूजन का कहना है कि चिकित्सक द्वारा उन्हें रिपोर्ट की गई है और उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया है की तत्काल दोनों शिक्षकों को जिला चिकित्सालय ले जाकर इलाज की व्यवस्था कराएं । जिसके बाद शिक्षकों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया । उन्होंने कहा जिला प्रशासन का दायित्व है कि वह किसी को मरने ना दे । इसी बीच सदर विधायक पलटू राम धरना स्थल पर पहुंचे और इस लड़ाई में पूरा साथ देने की बात कही । विधायक ने कहा कि उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को हटाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । मदरसा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ