अखिलेश्वर तिवारी
स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लहराया परचम
बलरामपुर । जनपद के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कर्नाटक के धारवाड़ में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एक कांस पदक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है ।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हशमत ने बताया कि कर्नाटका में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर एवं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 दिसंबर 2017 को आयोजित हुआ जिसमें जनपद के पांच खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। सब जूनियर वर्ग में सोनम आनंद ने मध्य प्रदेश , मिजोरम, महाराष्ट्र व उत्तराखंड के खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया । वहीं जूनियर वर्ग में दिव्या गिरी ने अपने कैरियर का अंतिम जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल एवं मिजोरम से खेलते हुए रजत पदक अर्जित किया । हमारे जनपद बलरामपुर के लिए यह बड़े गौरव का विषय है कि हमारे ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हमारे जनपद को पहचान दिलाते हुए पदक अर्जित किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों ने तथा अभिभावक बंधु व बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी गण ने बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ