अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । योगी सरकार की तमाम हिदायतों के बाद भी सूबे के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ समय समय पर अधिकारियों को एड्वाजरी जारी कर मीडियाकर्मियों से उचित व्यवहार व उनकी सुरक्षा के दिशा निर्देश दिये है। लेकिन कुर्सी की अकड़ में अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला समाने आया है यूपी के बलरामपुर का। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के बैनर तले मदरसा शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दूसरे दिन कलेक्टेट सहित तमाम कार्यालयों में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को देने के लिए घूस की भीख मांगने निकले। शिक्षकों ने प्रभारी डीएम शिवपूजन के कार्यालय में भी जाकर घूस की भीख ली। सैकड़ों की संख्या में मदरसा शिक्षकों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में सभी कर्मियों से घूस की भीख मांगी। जैसे ही मदरसा शिक्षक वरिष्ठ कोषाधिकारी रामभवन सिंह के कक्ष में पहुंचे पीछे से मीडिया कर्मी भी कैमरा लेकर अंदर गये। कैमरा देखते ही कोषाधिकारी अपना आपा खो दिये और कुर्सी से उठकर मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए आफिस से बाहर निकला दिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने वहां खडे एक कर्मचारी ने मीडियाकर्मी का कैमरा छीनने का प्रयास भी किया। गौरतलब है कि मदरसा शिक्षकों को साढे तीन साल से चल रहे बकाया मानदेय देने के एवज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एक माह के मानदेय की धूस देने की मांग की थी जिसकी शिकायत डीएम से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोषाधिकारी के इस ब्यवहार से मीडियाकर्मियों में काफी रोष है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ