Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकार के आदेशों का मातहतों पर नही हो रहा असर


अखिलेश्वर तिवारी
सीएम योगी के घर मे भी नही हो रही सफाई
कर्मचारी स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता

बलरामपुर ।। केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों को जिले के अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं । और तो और सीएम योगी के संरक्षण वाले देवीपाटन शक्तिपीठ तथा उसके आसपास भी सफाई नहीं दिखाई दे रहा । चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है जबकि देवीपाटन ग्राम सभा व मंदिर की सफाई के लिए आधा दर्जन सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं ।
              जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर से सटा हुआ ग्रामसभा देवीपाटन शक्तिपीठ देवी पाटेश्वरी के बगल में ही स्थित है । यह शक्तिपीठ गोरक्षपीठ का एक अंग है और इसके संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं । पूरे देवीपाटन ग्राम सभा यहां तक कि मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है । बड़े-बड़े कूड़े के ढेर तथा बजबजाती नालियां यह कहने के लिए काफी हैं कि सरकारी कर्मचारियों पर सरकार के आदेशों का कोई असर नहीं हो रहा । जब सीएम योगी के घर में ही यह हाल है तो अन्य जगहों पर गांव में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है । गंदगी के कारण आने वाले यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । इस मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से यहां तक कि नेपाल व भूटान से भी बराबर आते रहते हैं । यात्रियों का कहना है कि गंदगी के चलते यहां मच्छरों के आतंक फैला हुआ है बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है । स्थानीय लोगों की मानें तो जब कोई बड़ा नेता या मंत्री आता है तो सफाई करा दी जाती है अन्य दिनों में सफाई नही हो रही है जिसके कारण चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है । जिम्मेदार अधिकारी तो सीधे अपना पल्ला झाड़ते हुए इसकी जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन पर डाल रहे हैं । मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह का कहना है कि मंदिर के आस पास की सफाई मंदिर ट्रस्ट की जिम्मेदारी है । तो क्या ग्रामसभा की सफाई भी मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी करवाएंगे ? कहीं ना कहीं इस गोलमोल जवाब से लापरवाह कर्मचारियों के हौसले बुलंद होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे