Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्राथमिक विद्यालय में बना अतिरिक्त कक्ष चढ़ा भ्रष्टाचारीयों की भेंट


राजकुमारशर्मा 
नानपारा,बहराइच:-सीमावर्ती विकाशखण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्रामसभा जैतापुर का मजरा गंगापुर में बना प्राथमिक विद्यालय में बना अतिरिक्त कक्ष भ्रष्टाचारीयों की भेंट चढ़ गया। जहाँ एक ओर केंद्र से लेकर राज्य सरकार भस्टाचारियो को रोकने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। वही इन दिनों वेपरवाह इस विभागीय अधिकारी व शिक्षा समिति अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की जरा सा भी कोशिस नही करते। सरकार भरस्टाचार्य में लिप्त सभी कर्मचारी व अधिकारी पर कार्यवाही करने का हमेशा दावा करते फिरते है। पर जमीनी स्थिति कुछ और ही बया कर रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण तब सामने आया जब भास्कर की टीम ने कुछ चुनिंदा प्राथमिक विद्यालय का निरिक्षण किया ।
इस दौरान जब गर्मसभ जैतापुर के माजरा गंगापुर का निरिक्षण किया गया तो सामने जो दिखा वो वह विभाग पर कई प्रशन चिन्ह लगा रहा था। बताते चले कि इस विद्यालय में बना  अतिरीक्त कक्ष को देखने से ही बया हुआ कि यह कक्ष किसकी भेंट चढ  गया। संबंधित ढेकदार या फिर अधिकारी व कर्मचारी । कक्ष को निरिक्षण के दौरान देखा गया तो इसकी चारदीवारी सब की सब चिटकी, फर्स टुटाफुटा, वही छत क्रेक ,खिड़कियां टूटीफूटी इतना ही नही देखने पर यह पता चला कि यह कभी  भी किसी बड़े हादसे का शिकार बन सकता है। ग्रामीणों के अनुसार इस कक्ष को बने केवल एक से ठेढ साल हुआ।  जब इस संबंध में एक बार शिकायत भी किया जा चुका है फिरभी इस प्रकरण पर लीपापोती करने के वास्ते जहाँ कमिया दिखी वहां पुनः प्लास्टर कराकर पोताई कर दी गई। परंतु जिसप्रकार एक कहावत है कि 'सच्चाई छिप नही सकती बनावट के वसूलों से, खुशबू आ नही सकती कागज के फूलों से ।' यह कहावत सायद इस प्रकरण पर एकदम ढीक बैठता है। क्योंकि भस्टाचारियो ने कई बार इस प्रकरण को छिपाने की कोसिस किए पर खुदा को सायद यह मंजूर नही था। यही कारण है कि यह सामने देखने को मिला।
मालूम हो कि यह कक्ष आज से तकरीबन 1 1/2वर्ष पहले किसी ढेकेदार का विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता से बनवाया गया । जिसकी लागत दो लाख एक हजार बताया जाता है। परंतु कक्ष को मानक के अनुसार न बनवाये जाने के कारण यह इन दिनों जर्जर की हालत से गुजर रहा है। जो कभी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस कक्ष में संबंधित अधिकारी व ढेकेदार आपस मे  आवंटित धन का बंदरबाट कर चुके है। लिहाजा इसका खामियाजा को कही हमारे बच्चों को कही भुगतना न पड़े। ज्ञात       हो कि इस प्राथमिक विद्यालय में समुचित विद्यार्थी अध्यनरत है परन्तु सम्बन्धित अभिभावको में इस कक्ष को लेकर एक डरबन हुआ है। जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में आनाकानी मचा रखे है। लिहाजा  बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। क्योंकि यह जर्जर कछ कभी भी गिरने की कगार पर है । इसमें सुधार की सख्त आवस्यकता है। ग्रामीण चंद्रशेखर वर्मा ,रक्षा राम , विनोद ,महेंद्र, रामगोपाल,लगायत दर्जनो ग्रामीणों का आरोप है कि इस कक्ष में हुई  अनियमतायें में संबंधित अधिकारी ने आवंटित धन का बंदर बट किया है जिसकी अनोपचारिक रूप से जांच व कारवाही करने की सख्त जरूरत है। यदि समय रहते न किया गया तो हम सभी धरना देने के लिए बाध्य होंगे। 
बोले जिम्मेदार 
जब इस संबंध में  बीएसए बहराइच द्वारा जानकारी के लिए मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। तो उनके अनुसार इस बारे में भास्कर द्वारा प्रकाश में आया है। जानकारी  कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया  जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे