राजकुमार शर्मा
नानपारा (बहराईच):-नानपारा कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत नानपारा में पुलिस द्वारा पुलिसअधीक्षक जुगलकिशोर के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अपर अधीक्षक ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक नानपारा के नेतृत्व में क्षेत्र भरमण व चेकिंग के दौरान श्याम बिहारी की बाग निकट जुब्लीगंज क़स्बा नानपारा से तकरीबन 8:55 बजे संदिग्द दो व्यकित स्माइल पुत्र छेदन निवासी थाना खैरीघाट व मनीराम पुत्र कुंज बिहारी निवासी बरगधा थाना खैरीघाट के पास से 500 -500ग्राम चरस बरामद किया । पुलिस ने युवक को ग्रिफ्तार कर मु ०आ ०स०2875/17/धारा 8/20 N D P S एक्ट बनाम स्माइल मु आ स 2876 /17 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम मनीराम को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।इस दौरान वरिष्ट उपनिरीक्षक सूरज प्रसाद ,कोतवाली नानपारा,उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे ,उमेश कुमार सिंह,विपिनसिंगआदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ