राकेश गिरी
बस्ती । उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह मालवीय रोड स्थित किंग बार का उद्घाटन किया, मंत्री ने बार के उद्घाटन के कहा की सुप्रीम कोर्ट ने दिसम्बर में पूरे देश के राष्ट्रीय मार्ग और राज्यमार्ग से शराब की दुकाने हटाने का आदेश दिया था,जिससे सभी दुकाने हट गई,जुलाई में किसी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की नगर निकाय की सीमा के अन्तर्गत आप पुनह उन दुकानों को स्थापित कर सकते हैं,हमारे यहां साढ़े आठ हजार दुकानों का नुकसान हुआ,उन्हें धीरे-धीरे पुनह स्थापित करने पर भी अब तक 12 सौ दुकाने स्थापित नहीं हो पाई,उन लोगों से अपना लाइसेंस लौटा दिया,उस में लगभग 2 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ,वहीं जनहानि के सवाल पर मंत्री ने कहा की आबकारी एक विभाग है,उस विभाग का काम है जो पे मदिरा है उस मदिरा का उत्पादन,वितरण और उस की गुणवत्ता को ध्यान में देते हुए जो समाज की आदत है,उस को सही तरह से देने की हमारी जिम्मेदारी भी है,पीने या न पीने की बात नहीं है,क्योंकि शराब पूरे समाज में चलता है,उस का नियंत्रण करना जरूरी है,वहीं जहरीली शराब के सवाल पर मंत्री ने कहा की जहरीली शराब से जो मौतें होती है,उस के लिए 60 क नई धारा बढ़ाई गई है,जिसमें आजीवन कारावास,5 लाख का अर्थ दण्ड,और जघन्य घटना होने पर मृत्यु दण्ड की सजा होगी, ।
वहीं मंत्री ने किंग बार के उद्घाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहा की जब बार का लाइसेंस दिया जाता है तो एक जिम्मेदारी बनती है सरकार और विभाग के ऊपर,शराब का सेवन एक बुरी आदत होती है,इस से बहोत से लोगों की जान भी जाती है,क्योंकि यह एक प्रचलन है पूर विश्व और हमारे देश में भी प्रचलन है,तो सरकार का नियंत्रण उत्पादन से लेकर वितरन तक और जो छोटे-छोटे बार होते हैं उन के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक शराब पीने की व्यवस्था हम बनाते हैं,और साथ-साथ हम लोग लोगों को समझाने का भी प्रयास करते हैं,हम लोगों को जिम्मदारी के साथ शराब के सेवन के बारे में समझाते हैं,यह एक ऐसी आदत है जो पूरे देश और समाज में प्रचलित है,तो हम इस को रेक तो नहीं सकते,मगर गोष्ठियों और अन्य माध्यमों के द्वारा समझाया जाता है की अगर शराब पीना ही है,कम मात्रा में पीया जाए,एक आनन्द उस का लिया जाए न की होश खो दिया जाए,क्योंकि हमारे समाज में हर प्रकार के लोग हैं,तो यह आवश्यक है की मनोरंजन की तरह एक बार का खुलना एक मांग होती है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ