Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:सावित्री देवी एजुकेशनल एकेडमी में मनाया गया अटल बिहारी बाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन


राकेश गिरी 
बस्ती। बस्ती महुली मार्ग पर कृष्णा भगौती (मधुसूदन नगर) स्थित सावित्री देवी एजुकेशनल एकेडमी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पण्डित अटल बिहारी बाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों से विविध सांस्कृतिक प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य राघवेश चौधरी ने बच्चों को दोनो विभूतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल ने कहा भारतीय राजनीति में अटल जी का नाम शिखर के ऐसे नेताओं पर है जिनके पदचिन्हों पर चलकर देश के बहमुखी विकास को धरातल पर उतारा जा सकता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हे अपना राजनैतिक आदर्श मानकर अब तक जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह आगे चलकर लोगों का मार्गदर्शन करेगा। उन्होने पण्डित मालवीय के आदर्शों को भी भारतीय समाज और संस्कृति की धरोहर बताते हुये इसे अपनाने की जरूरत बताया। इससे पहले मुख्य अतिथि समेत समेत सभी क्षेत्रीय गणमान्य एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने दोनो महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पार्चन कर उन्हे नमन किया। विद्यालय के प्रबंधक बालमुकुन्द चौधरी (पप्पू) ने पण्डित मालवीय को शिक्षा तथा अटल जी को राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेशधर दुबे, मो. अनीस खां, श्याम शंकर तिवारी, राहुल पाल, अमित पाल, एजाज अहमद, दिलीप सिंह, बीरबहादुर चौधरी, अजीत सिंह, विनय कुमार शाही, मेहदी हसन आदि मौजूद रहे। धीरज चौधरी, साधना, उजमा, प्रतिभा, अंशू, शमीमा, सावित्री, गुड़िया, उत्तम चौधरी, शबाना, आकांक्षा, गौरव, दीक्षा, राजेन्द्र पाण्डेय, अतुल, विपुल, शम्भू, वीरेन्द्र, रंजीत, अजीत, अनिल, गोरखनाथ, रमेश सिंह, प्रधान बलवन्त सोनी, अलगू, जयकरन, घनश्याम, यतीश चन्द्र उपाध्याय आदि ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे