राकेश गिरी
बस्ती। मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में आयुक्त ने मण्डल में पोषण एवं कुपोषण मुक्ति की दिशा में आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग एवं गाम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं में प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया। समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि कुपोषण मुक्ति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जमीनी स्तर पर क्या असर हो रहा है, इसी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समीक्षा में विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जा रही आयरन की गोलियाॅ , गर्भवती महिलाओं एंव कुपोषित परिवारों के पात्रों का राशन कार्डो का वितरण, पंचायतीराज विभाग द्वार अनटाईडफंड के उपयोग की स्थिति आदि बिन्दुओं पर आवश्कतानुसार दिशा निर्देश जारी किए गये। आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तरों पर एंव आगनबाड़ी केन्द्रो पर उपलब्ध सेवाओं में गुणवत्ता की जाॅच समय-समय पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण स्वयं करते रहे। इस समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त तेज प्रताप मिश्र सहित तीनों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारीगण, स्वास्थ्य, शिक्षा, गाम्य विकास, पंचायतीराज विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ