अखिलेश्वर तिवारी
सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
बलरामपुर ।। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में किसान सम्मान समारोह एवं किसान मेला का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने फीता काटकर किसान मेले का शुभारंभ किया तथा जिले में अलग-अलग फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन करने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । किसान मेले का निरीक्षण करने के बाद सांसद दद्दन मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को महान व्यक्तित्व बताते हुए किसानों का सच्चा हितैषी बताया । उन्होंने किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रयासरत हैं तथा इसके लिए तमाम कार्य योजनाओं के माध्यम से कार्य भी किए जा रहे हैं । उन्होंने किसानों से अपील की कि किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं । समारोह में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ किसान भाइयों को उठाना चाहिए उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी उप कृषि निदेशक आरबी राम ने किसानों से अपील की कि वह नई तकनीक के आधार पर खेती करें और अधिक मुनाफा कमाएं अधिक उत्पादन से एक और जहां किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी वही उसकी आर्थिक समस्याएं भी हल होगी । कार्यक्रम में सीडीओ प्रहलाद सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, किसान यूनियन के नेता शशीभूषण शुक्ल क्रांति सहित तमाम कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी व किसान मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ