Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नानपारा में मिशन इन्द्र धनुष जागरूकता गोश्ठी का हुवा आयोजन


राजकुमार शर्मा 
नानपारा (बहराईच):- नगर के राजा कोठी प्रांगण में सघन मिशन इन्द्र धनुष जागरूक ता गोश्ठी का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ज़िला अधिकारी अजय कुमार सिंह रहे। उन्होंने इस दौरान लगे कैम्प में टीकाकरण अपने बच्चों का करवाने वाली महिलाओं को फूल माला से सम्मानित किया। वहाँ मौजूद बच्चों को ज़िला अधिकारी ने टॉफी और बिस्किट बाटी ।इस दौरान जिला अधिकारी ने कहाँ की मेरा प्रयास है कि बहराईच टिकाकरण में 90 प्रति सत का लछ्य पूरा करे ।उन्होंने कहाँ की जब मैंने देखा कि नगर नानपारा टीकाकरण के मामले मे ज़िले में सबसे पिछड़ा है ।तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। कि टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक करें अभी भी कम शिक्षित लोग इसका मतलब नही समझ पा रहे। लोग समझ रहे कि टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान है ।मगर ऐसी सोच को बदलना होगा आज आये दिन सुनने को मिलता है कि अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मिरत हो गई ।इस तरह की घटना तभी होती है ।जब बच्चो को बचपन मे सभी प्रकार के टीके नही लगवाये जाते। यह सौभाविक है कि टीका लगवाने के बाद 2-3 बुखार आदि आ जाता ।ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपने बच्चों को टिका जरूर लगवाये। इस कार्यक्रम को मुख्य चिकित्साधारी ,पूर्व विधायक दीलीप वर्मा ,उपजिलाधिकारी गौरांग राठी ,पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार,यादव,और मौलाना मोईनुद्दीन ,चेयरमैन अब्दुल मोईद राजू ,मौलाना जफर कमाल आदि ने सम्भोदित किया ।मुसलमानों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। ज़िला अधिकारी ने उर्दू में छपी अपील लोगों को वितरित की ।इस कार्यक्रम में नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे ।इस दौरान मंच पर बीजेपी के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे ।देखने से यह सरकारी प्रोग्राम कम सत्तारुण्ड बीजेपी का कार्यक्रम ज्यादा दिखा।  पत्रकारों के बैठने का कोई इंतजाम नही दिखा ।स्वास्थ्य विभाग,और प्रसासनिक अधिकारी और कर्मचारियों में जिला अधिकारि को चेहरा दिखाने की होड़ लगी रही ।कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी ने नगर पालिका परिषद की अवर अभियंता नेहा खान को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिला और पुरूष मौजूद रहे ।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भीड़ इकट्ठा करने के लिए बुजुर्ग और गरीब महिलाओं को यह कह कर शायद आमंत्रित किया कि जिला अधिकारी कुछ बाटने आ रहे ।उनके जाते ही महिला बुजुर्गों को कहते सुना गया कि कुछ बंटा नही गया ।कार्यक्रम में मौजूद मुख चिकित्साधारी से लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकिसक ,सर्जन,और फिजिशियन की तैनाती की मांग भी की ।जिला अधिकारी के जाते ही कार्यक्रम में लगे टीकाकरण कैम्प में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी लापता हो गए ।सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल नानपारा संजय कुमार दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे