ख़ुर्शीद खान
सुल्तानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सी.बी.एन.त्रिपाठी ने कहा की जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत अहम माइने रखता है अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना बेहद जरूरी है।
श्रमजीवी पत्रकार युनियन की ओर से माडर्न पब्लिक स्कूल गभड़िया में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभ आरम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.बी.एन.त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वस्थ्य शरीर ही अच्छी शिक्षा का अवसर देता है। शिक्षा के मन्दिर में स्वस्थ्य शिविर का इस प्रकार आयोजन करके पत्रकार युनियन ने पुनीत कार्य किया। स्कूल मैनेजमेन्ट की तरफ से अब्दुल सत्तार ने आये हुए अतिथि एवं सभी चिकित्सक का स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ0 इकरामुद्दीन (फिजिशियन), डाॅ0 बीम रतन (डेन्टिस्ट), डाॅ0 समर जीत मौर्या (डेन्टिस्ट), डाॅ0 ताफसीर खान (फिजिशियन), डाॅ0 दीपक जयसवाल (बाल रोग विशेषज्ञ) और डाॅ0 आरिफ खान (चर्म रोग विशेषज्ञ) मौजूद रहे। जिन्होने स्कूल के अलांवा बाहर से आए हुए लगभग 200 मरीजों का स्वस्थ्य परिक्षण करके निः शुल्क दवाइयां दी। श्रमजीवी पत्रकार युनियन की तरफ से अधयक्ष अशोक मिश्रा, महा मन्त्री रवी श्रीवासतव, कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष दर्शन साहू, उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, मुहम्मद साबिर आादि लोग मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता दास ने आए हुये मुख्य अतिथि, समस्त डाॅक्टर एवं पत्रकार युनियन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ